News and Announcements

Share:

रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम में डॉ. बी.आर. आंबेडकर जयंती का आयोजन

रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आ आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करना और उनके विचारों को युवाओं तक पहुँचाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान के आचार्य प्रो. प्रदीप कुमार जी के द्वारा संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ से हुई, जिसमें कॉलेज के शिक्षक एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि कॉलेज के शिक्षकों द्वारा डॉ.अंबेडकर के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक योगदान पर विस्तृत चर्चा आयोजित की गई। इसके साथ ही डॉ.अंबेडकर के जीवन और उनके संघर्ष को दर्शाने वाला वृत्तचित्र स्क्रीनिंग की गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार सिंह जी ने डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार करने एवं अंबेडकर के विचारों को समझने के लिए छात्राओं को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित पुस्तकों का अध्ययन करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सीमा कुमारी ने समतामूलक समाज के दृष्टिकोण को अपनाने का संकल्प लिया। NSS इकाई के संयोजक डॉ. कुमार गौरव मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करते हैं। रोहतास महिला कॉलेज की यह पहल डॉ. बी.आर. आंबेडकर के आदर्शों को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। इस आयोजन में कॉलेज के शिक्षक प्रो. प्रदीप कुमार रॉय, डॉ. अमन मुर्मू, डॉ. अमरजीत कुमार, डॉ. आनंद, डॉ. स्वाति, डॉ. छाया समेत बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया।