रोहतास महिला कॉलेज में नांदी फाउंडेशन एवं रोहतास महिला कॉलेज MoU के तहत नांदी फाउंडेशन (महिंद्रा प्राइड क्लास रूम) के द्वारा आयोजित होने वाले 6 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारंभ का समापन हुआ। इस 6 दिवसीय स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम में लाइफ स्किल, सॉफ्ट स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, प्रेजेंटेशन स्किल, इंटरव्यू स्किल इत्यादि की ट्रेनिंग दी गयी, जो बच्चों के करियर एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतिम दिन conflict management, Interview Readiness (How to face interview and common interview questions intension) इत्यादि पर जानकारी दी गयी। समापन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सुधीर कुमार सिंह जी के द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात कॉलेज के प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. कुमार गौरव मिश्रा ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चों के स्किल डेवपलमेंट एवं प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, ऍप्रेन्टिसशिप हेतु संबंधित संस्थाओं से कोलब्रेशन किया जा रहा है। इस कड़ी में रोहतास महिला कॉलेज में शीघ्र ही प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।