रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 से 8 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन
रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 से 8 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के पहले दिन उड़ान- विमेन्स करियर डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा “Financial Independence and Career Success: The Key to Women’s Empowerment”विषय पर टॉक शॉ का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने आर्थिक स्वतंत्रता के महत्व पर चर्चा की। इसके पश्चात शक्ति- विमेन एम्पावरमेंट सोसाइटी द्वारा ओपन माईक इवैंट का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर बातचीत की। अंत में जिज्ञासा- क्विज सोसाइटी द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 से 8 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन सृजन – क्रिएटिव राइटिंग सोसाइटी के द्वारा कविता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित कविताओं का पाठ किया। इसके पश्चात चित्र- फाईन आर्ट्स सोसाइटी के द्वारा पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पेंटिंग का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही संवाद- डिस्कशन सोसाइटी के द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।