रोहतास महिला कॉलेज, सासाराम में IQAC एवं NEP इम्प्लीमेंटेशन कमिटी के द्वारा ‘ Adoption and Implementation of Institutional Devlopement Plan (IDP) for Rohtas Mahila College, Sasaran (“Empowering Women Through Quality Education and Innovation”) पर आयोजित दो दिवसीय परिचर्चा में यूजीसी आईडीपी गाइडलाइन को रोहतास महिला कॉलेज हेतु लागू करने एवं इसके माध्यम से कॉलेज के विकास पर चर्चा की गयी। कॉलेज के द्वारा IDP- RMC में NEP के अनुसार Enhancing Academic Excellence, Promoting Research and Innovation, IRC, Community Engagement and Social Responsibility, Infrastructure Development इत्यादि को लेकर कुछ वर्षों का प्लान तैयार किया गया है। चर्चा में कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत सभी विभागों के अध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित रहे जिन्होंने IDP-RMC पर अपने विचार साझा किये।